रायपुर: राज्य सेवा परीक्षा के लिए इस बार केंद्राध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें परीक्षा के आयोजन के संबंधित विभिन्न तरह की जानकारियां दी जाएगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) से इसकी तैयारी की जा रही है। ट्रेनिंग ऑनलाइन होगी। इसके लिए जल्द निर्देश जारी किए जाएंगे। पीएससी प्रीलिम्स 13 फरवरी को होगी। इसके लिए 17 जिलों में करीब ढ़ाई सौ परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। पीएससी 2021 के तहत 171 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 20 विभागों से प्रस्ताव मिले हैं।

डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, नायब तहसीलदार, वित्त सेवा अधिकारी, जिला अबकारी अधिकारी, श्रम पदाधिकारी, रोजगार अधिकारी, सहायक जेल अधीक्षक समेत अन्य पदों पर भर्ती होगी। प्रीलिम्स के लिए करीब एक लाख आवेदन मिले हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग (भिलाई), सरगुजा (अंबिकापुर), बैकुण्ठपुर (कोरिया), धमतरी, दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!