अंबिकापुर।सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम ने ग्राम पंचायत सोहगा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर नए भवन का उद्घाटन किया।मध्यान भोजन के लिए 15 लाख की लागत से स्वीकृत भवन का भूमिपूजन किया। स्कूल परिसर में सामुदायिक शौचालय के लिए 05 लाख रुपए की घोषणा किया।
विधायक डॉ प्रीतम राम ने सखौली में शनिवार बाजार में शेड निर्माण 49 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। हायर सेकेंडरी सखौली में साईकल वितरण किया एवं विधायक मद द्वारा स्वीकृत तालाब में निर्मला घाट निर्माण कार्य 3 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। ग्राम बरकेला में विधायक मद द्वारा स्वीकृत दुर्गा पूजा पंडाल में शेड निर्माण 2 लाख रुपए का भूमि पूजन किया।ग्राम मोहनपुर एवं तिहपटरा में जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों के साथ जनसम्पर्क कर विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निराकरण के लिए दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया। तिहपटरा में महादेव में चबूतरा निर्माण के लिए घोषणा किया। इसके साथ ही मौसमी बीमारी एवं आई फ्लू से प्रभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया ।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह, सुनील मिश्रा , उत्तम राजवाड़े, संजू कश्यप, नीलेश कश्यप, आदित्य त्रिपाठी , इंद्रमोहन यादव, रवि बड़ा , क्षेत्रीय सरपंच, सचिव, स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।