अंबिकापुर: सार्वजानिक वितरण प्रणाली राशन दुकान से खाद्यान स्टॉक गबन करने के मामले मे सहकारी समिति के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। 26 लाख 52 हजार 279 रुपये का खाद्यान स्टॉक की उचित मूल्य राशन दुकान में गबन का है मामला।
दरअसल खाद्य शाखा कलेक्ट्रेट अम्बिकापुर की ओर से खाद्य अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 29 अप्रैल कों गांधीनगर मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि संचालनालय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण नवा रायपुर के आदेशानुसार नमनाकला वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे संचालक एजेंसी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सहकारी समिति नमनाकला अम्बिकापुर अध्यक्ष बृजेश सोनी द्वारा संचालित राशन दुकान मे खाद्यान स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने पर चावल 718.81 क्विंटल, शक्कर 0.36 क्विंटल, चना 2.5 क्विंटल की कमी राशन दुकान मे पाई गई, जिसमे से 25 क्विंटल चावल, 0.36 क्विंटल शक्कर, 2.5 क्विंटल चना कि भरपाई संचालक द्वारा कि गई किन्तु शेष चावल 718.81 क्विंटल आर्थिक लागत मूल्य 2652279 रुपये का गबन कर शासन कों आर्थिक छती पहुंचाई गई हैं इस मामले के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर ने 409, 34, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इस दौरान पुलिस पुलिस ने से नमनाकला वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य के दुकान के संचालक अध्यक्ष बृजेश सोनी पकड़कर पूछताछ किया गया तो आरोपी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल 718.81 क्विंटल का गबन करना स्वीकार किया गया जिससे शासन कों आर्थिक लागत मूल्य 2652279 रुपये की छती कारित हुई हैं। जिससे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।