अम्बिकापुर: विगत दिवस राज्य शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अम्बिकापुर संभाग के सभी जिलों के उप संचालक एवं सहायक संचालक उद्यान उपस्थित थे।

श्री पटेल ने विभागीय योजनाओं का नियत समय में शत-प्रतिशत पूर्ति करने एवं धान के बदले अन्य फसल का प्रदायित लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों तक विभागीय योजना सुगमता एवं सरलता से पहुंचाने विशेष ध्यान देने कहा। सहायक संचालक उद्यान जशपुर ने बताया कि जिले में 102 एकड़ भूमि में चाय की खेती की जा रही है। सरगुजा संभाग के सभी जिलों में बीजोत्पादन रोपणी स्थापित करने एवं बोरवेल खनन की मांग की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!