अंबिकापुर: रिंग रोड मे भारी वाहनों की पार्किंग सहित फुटपाथ की जगहों पर अतिक्रमण कर दुकानों का समान रखकर अव्यवस्था कारित करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने कि दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला , प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व मे यातायात उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान एवं नगर निगम अम्बिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा रिंग रोड की व्यवस्था को सुधारने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के पहले क्रम मे संयुक्त टीम द्वारा गाँधी चौक से कार्यवाही की शुरुवात कर बिलासपुर चौक तक रिंग रोड मे खड़े भारी वाहनो के चालकों पर चालानी कार्यवाही कर कड़ी हिदायत देकर समझाईस दी गई साथ ही रिंग रोड मे दूकानदारों एवं विभिन्न वाहन सुधारको द्वारा फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से रखे गए सामानो को हटवाकर फुटपाथ को आमनागरिकों के सामान्य उपयोग हेतु अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु सख्त हिदायत दी गई, सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान के दौरान समझाईस के साथ साथ अतिक्रमण करने वाले दूकानदारों पर चालानी कार्यवाही भी की गई हैं,रिंग रोड की व्यवस्था सुधारने सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम द्वारा आगामी क्रम मे रिंग रोड के बाकी क्षेत्रों मे भी संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही की जायगी।
संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही मे शामिल रहे।