बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के समस्त जिलों में उप निर्वाचन की घोषणा के साथ समय-अनुसूची जारी की है। जिसके तहत जिले के 41 पंच, 02 सरपंच एवं 02 जनपद सदस्य पद पर 20 जनवरी 2022 को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 18 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के संचालन के प्रेक्षण हेतु पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर कोरिया नयन तारा सिंह तोमर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक नयन तारा सिंह तोमर द्वारा जिला प्रवास के दौरान संचालित उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत् तिथिवार की जाने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षक तोमर ने विकासखण्ड रामचंद्रपुर के मतदान केन्द्र भंवरमाल तथा नगरा के मतदान केन्द्र का अवलोकन कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को मतदान समय किसी प्रकार को परेशानी न हो, साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में व्हील चेयर एवं पीने के पानी की व्यवस्था समुचित हो। इसके पश्चात प्रेक्षक द्वारा खण्ड मुख्यालय में प्राप्त नाम निर्देशन की जानकारी ली तथा ओनो हेल्पडेस्क का अवलोकन किया। प्रेक्षक नयन तारा सिंह तोमर द्वारा विकासखंड बलरामपुर मुख्यालय में भी नाम निर्देशन की प्रक्रिया एवं आज दिनांक तक प्राप्त नाम निर्देशन की जानकारी ली। प्रेक्षक श्रीमती तोमर द्वारा संवीक्षा सुव्यवस्थित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही मतदान केन्द्र क्षेत्र में सतत् रूप से मतदान के लिए जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाए जाने हेतु निर्देशित किया।भ्रमण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी अमरनाथ श्याम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मिथिलेश पैकरा, के.के. जायसवाल उपस्थित रहे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!