नई दिल्ली:मणिपुर में अभी भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। राजधानी इंफाल के सिंगजामेई इलाके में मंगलवार रात छात्रों और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) कर्मियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 45 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इसके बाद बुधवार (27 सितंबर) सुबह इलाके में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही।
ताजा हिंसा के बाद इंफाल घाटी में बड़ी संख्या में मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। दरअसल, 6 जुलाई से लापता दो छात्रों की हत्या का विरोध कर रहे छात्र और स्थानीय लोगों से आरएएफ जवानों की मंगलवार रात झड़प हो गई। इसके बाद आरएएफ ने प्रदर्नकारियों के ऊपर आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां और लाठीचार्ज किया,हिंसा को देखते हुए मणिपुर सरकार ने बुधवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। मगर, इंफाल में कुछ संस्थानों के छात्रों ने अपने स्कूलों में इकट्ठा होने की बात कही है, जिसको देखते हुए बुधवार को विरोध-प्रदर्शन के तेज होने की आशंका है।
एक अधिकारी ने कहा, “किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।” सिंगजामेई में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, हालांकि इलाके में दुकानें खुली रहीं और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि राज्य सरकार ने आम जनता को दवाओं और भोजन सहित जरूरी सामानों की खरीद करने के लिए बुधवार को इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिले में सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक कर्फ्यू प्रतिबंधों में ढील दी।