कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन के भाई कौशल देवांगन पर मारपीट का आरोप लगा है। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कौशल देवांगन एक दंपति को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो सोमवार का है। सीसीटीवी फुटेज में कौशल देवांगन पति-पत्नी को लगातार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वहीं मंत्री लखनलाल देवांगन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी हो कानून अपना काम करेगी। इस मामले में पुलिस ने कौशल देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर उनके परिवार का कोई सदस्य गलत पाया जाता है तो कानून अपना काम करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए बराबर है और विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने वीडियो की पुष्टि की है। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कौशल देवांगन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सामने आई है, जहां महापौर, पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए मतदान चल रहा है।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

यह वीडियो कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल पेज एक्स पर शेयर किया है। कांग्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा है कि, इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना और इनके अहंकार को तोड़ना क्यों जरूरी है। कोरबा में मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई कौशल देवांगन सीसीटीवी में अपने गुर्गों संग दंपत्ति की पिटाई करता दिख रहा है। शिकायत करने पर न्याय के बजाय झूठे केस की धमकी!

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!