
अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस ने एक हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह घटना थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्र की है, जहां आरोपी जंगल साय तिग्गा ने अपनी पत्नी लालो बाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 17 मार्च 2025 को मृतिका के पति जंगल साय तिग्गा ने थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह बैल चराने के बाद घर लौटा तो उसकी पत्नी लालो बाई आंगन में अचेत पड़ी थी। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 15/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मर्ग जांच के दौरान पुलिस को परिजनों और गवाहों से जानकारी मिली कि जंगल साय अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि चरित्र शंका को लेकर हुए विवाद में उसने अपनी पत्नी पर डंडे से कई बार हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गईपोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि मृतिका के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी जंगल साय तिग्गा के खिलाफ धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।



















