बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश कौशिक उर्फ पिंटू (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 

क्या है पूरा मामला?

ग्राम पतरापारा निवासी जयप्रकाश कौशिक और मृतका मुनेश्वरी टेकाम के बीच प्रेम संबंध था। मृतिका के परिजनों और जांच में सामने आया कि जयप्रकाश के कारण ही वह गर्भवती हुई थी। जब उसने शादी की बात की, तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इस मानसिक तनाव और सामाजिक लोक-लाज के भय से पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सुसाइड नोट और मोबाइल चैट से खुला राज 

घटनास्थल पर मृतका का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि “जयप्रकाश के कारण मर रही हूँ, उसी की वजह से गर्भवती हूँ।” इसके अलावा, मृतिका के मोबाइल की जांच में यह भी सामने आया कि वह बार-बार जयप्रकाश से प्यार की बात कर रही थी और उसकी किसी अन्य लड़की से बातचीत को लेकर परेशान थी।  जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।  पुलिस ने आरोपी को को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाडे, प्रधान आरक्षक रिकु गुप्ता, प्र.आर. राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक अमृत सिंह* सहित अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!