दंतेवाड़ा:-जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में आज स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के तहत सिटी स्कैन मॉड्यूलर ओटी में डायलिसिस यूनिट के पश्चात अब कीमोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इससे जिले के कैंसर पीडि़त मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए बड़े शहरों में जाने से निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि विभाग के द्वारा जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार नित नए प्रयास किए जा रहे। हैं इसी क्रम में कीमोथेरेपी की सुविधा के लिए डॉक्टर चक्रधर बरिया द्वारा उज्जैन से कीमोथेरेपी के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया गया है।
जानकारी अनुसार ग्राम फरसपाल के टोटापारा की रहने वाली 45 वर्षीय मनकी बाई स्तन कैंसर से पीडि़त थी जिसके द्वारा विभिन्न जगह पर इलाज कराया गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात सर्जन डॉक्टर राकेश राय के द्वारा उनकी विशेष जांच कर सर्जरी के लिए तैयार किया गया एवं परिजनों की सहमति के पश्चात मनकी बाई का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के पश्चात मन की बाई अपने आप को बेहतर महसूस कर रही है। इस संबंध में डॉ राकेश राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच के पश्चात मनकी बाई के स्तन से 8.8 सेमी. कैंसर ग्रसित भाग को निकाला गया। जिसे पैथोलॉजिकल जांच के लिए भेजा गया है जांच के पश्चात उसके कैंसर के स्टेज के पता चलने पर उपचार प्रारंभ किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश ने बताया है कि जिला चिकित्सालय में कीमोथेरेपी की सुविधा लोगों को लगातार मिलेगी इसके लिए विशेष यूनिट एवं चिकित्सकों की व्यवस्था की जाएगी।