छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित नारायणपुर से नक्सली उत्पात की खबर सामने आ रही हैं। यहां सड़क निर्माण के विरोध में नक्सलियों ने एक जेसीबी और 2 ट्रेक्टर में आग लगाकर अपना विरोध जताया गया। पूरा घटनाक्रम नारायणपुर के ओरछा ब्लॉक के गुदाड़ी का है।
बताया जा रहा है कि यहां ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। आज दोपहर के वक्त सड़क निर्माण के काम में जेसीबी और ट्रैक्टर लगे हुए थे। तभी नक्सलियों ने वहां पहुंचकर पहले तो काम पर लगे मजदूरों को धमकाया गया, और फिर दहशत फैलाने के लिए मौके पर काम में लगे एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर में आग लगा दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है । नारायणपुर एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने इस आगजनी की घटना की पुष्टि की है। नक्सलियों के इस कायराना हरकत पर एसपी गिरिजाशंकर का कहना है कि सड़क निर्माण से नक्सलियों की प्रभुसत्ता खतरे में पड़ रही है। नक्सली हमेशा से ही विकास के विरोधी रहे है, और इसी बौखलाहट में उन्होनें इस घटना को अंजाम दिया है।