रायपुर: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरूण हलदर 26 और 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे 26 एवं 27 फरवरी 2022 की अवधि में क्रमशः रायपुर एवं बिलासपुर जिले का दौरा कर अनुसूचित जाति जनजाति वेलवेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिमजाति कल्याण विभाग राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष को विभागीय राज्य अतिथि घोषित किया है।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार अरूण हलदर 26 फरवरी को सवेरे 11.30 बजे इंद्रावती ओडिशा हाईड्रो पावर कार्पोरेशन लिमिटेड से शाम 7 बजे नवीन विश्राम गृह रायपुर पहुचेंगे और 7.15 बजे वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक करने के उपरांत शाम 7.30 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री हलदर रात्रि 9.30 बजे गेस्ट हाउस बिलासपुर पहुचेंगे। वे वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

श्री हलदर 27 फरवरी को सवेरे 10 बजे वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक करने के उपरांत वे सवेरे 11.30 बजे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। हलदर इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से बिलासपुर के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शाम 5.45 को एयरपोर्ट रायपुर पहुचेंगे और शाम 6.40 बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा से दिल्ली से रवाना होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!