दंतेवाड़ा: जिले कुआकोंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। ओडिशा से गांजा तस्करी करते 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से लगभग 1 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। बताया जा है कि बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अब भी तस्करों से पूछताछ कर रही है। तस्कर तरबूज से भरी पिकअप वाहन में गांजा छिपा कर दंतेवाड़ा की तरफ आ है थे इस दौरान कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जानी है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा में चेकपोस्ट लगाया और आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के दौरान सुकमा जिले की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन को पुलिस ने रुकवाया और वाहन की तलाशी ली गई। पिकअप में तरबूज भरा हुआ था। और इस तरबूज के नीचे चार बड़ी बोरियों में लगभग 1 क्विंटल गांजा छिपा कर रखा हुआ था।
पुलिस ने महानंदा मंडल (33) और प्रजीत गोलदर (28) को गिरफ्तार कर गांजा बरामद कर लिया है। कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में वे गांजा कहां लेकर जा रहे थे यह पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। साथ ही गांजा की कीमत और भी बढ़ सकती है। जिस पिकअप वाहन में गांजा की तस्करी की जा रही थी उसे जब्त कर लिया गया है।