दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में लोन वर्धा टू अभियान से प्रभावित होकर 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण बता दे नक्सल पर नकेल कसने के लिए कल ही पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी जिसमें छत्तीसगढ़ सीजी बस्तर संभाग आईजी समेत दक्षिण बस्तर के तीनों एसपी शामिल हुए थे के बाद आज 16 नक्सलियों का आत्मसमर्पण हुआ जिस आत्मसमर्पण से नक्सलियों को एक बड़ा झटका भी लगा अभी नक्सली अपना पीएलजीएस सप्ताह मना रहे हैं ऐसे में नक्सलियों का आत्मसमर्पण करना टूटते नक्सल को दिखा रहा है आत्मसमर्पित नक्सली दक्षिण बस्तर के कूटरेम गांव में सक्रिय थे गंगालुर एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सल संगठन में कार्यरत सक्रिय माओवादियों ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया हैं।थाना किरन्दुल में कुल 16 माओवादी जन मिलिशिया सदस्य ग्राम कुटरेम, किरन्दुल ने आत्मसमर्पण किये। इस दौरान कर्ण कुमार उके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल, उप निरीक्षक शशिकांत टंडन थाना प्रभारी किरन्दुल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।