छत्तीसगढ़, एजेंसी: लग्जरी कार में गांजा छिपाकर ले जा रहे तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 20 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। ये सभी ओडिशा से गांजा खरीदकर निकले थे। जिसे मध्यप्रदेश में बेचने की तैयारी थी। मगर रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया है। सभी आरोपी MP के ही रहने वाले हैं।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस को सोमवार को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर ओडिशा की तरफ से रहे हैं। पुलिस को यह भी पता चला की ये सभी बिलासपुर के रतनपुर गौरेला मार्ग होते हुए मध्यप्रदेश जाने की फिराक मे हैं। इसलिए पुलिस ने एक टीम को इन रास्तों में तैनात कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रास्ते में आने-जाने वालों की तलाश शुरू की थी।

पुलिस यहां लगातार जांच में जुटी थी। इस बीच जोगीसार के पास पुलिस ने देखा की एक लग्जरी सफेद रंग की कार रतनपुर की तरफ से आ रही है। ये देखते ही पुलिस ने उस कार को भी तलाशी के लिए रोक लिया। पुलिस ने जब इन कार सवारों से बात करना शुरू किया तो वे हड़बड़ा गए। पुलिस को उलझाने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने उनके कार की तलाशी ली तो अंदर से 20 क्विंटल गांजा मिल गया। जो अलग-अलग पैकेट में रखा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। जो गांजा लेकर अनूपपुर में बेचने की तैयारी में थे। इसके लिए उन्होंने ओडिशा से गांजा खरीदा था। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विष्णु साहू निवासी खाड़ा रामपुर जिला अनूपपुर, गोलू उर्फ चन्द्रभान बंजारा परसेल जिला डिंडौरी, राहुल अग्रवाल गाड़ासरई जिला डिंडौरी और प्रदीप मिश्रा करंजिया जिला डिंडौरी बताया है। पुलिस अब इन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों से कार भो जब्त कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!