रायगढ़: रायगढ़ में मंगलवार सुबह सड़क चलते डीजल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दूर तक काला धुंआ उठता दिखाई दे रहा था। हादसे में टैंकर और डीजल जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि चालक और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे में करीब 6 हजार लीटर डीजल जलने का अनुमान है। अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। हादसा तमनार थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, जिंदल प्लांट में लगी गाड़ियों के लिए मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे छापातमुड़ा से टैंकर डीजल भरकर निकला। करीब आधे घंटे बाद जब टैंकर रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर पालीघाट के पास पहुंचा था, तभी उसमें से चिंगारी निकलने लगी। यह देख चालक ने टैंकर रोक दिया और अपने साथी के साथ नीचे उतरा। इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते आग की लपटें उठने लगीं और टैंकर व डीजल जलकर खाक हो गए।
इस बीच सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि टैंकर में शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है। फिलहाल नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। इसके चलते नुकसान को लेकर जानकारी स्पष्ट नहीं है। यह भी नहीं पता है कि टैंकर में कितना डीजल था।