छत्तीसगढ़, एंजेसी: पुलिस ने शनिवार को चावल से भरे ट्रक की आड़ में उत्तरप्रदेश ले जाई जा रही 1280 किलो गांजे की खेप पकड़ी है। यह बस्तर जिले के किसी थाने में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है। पकडे गए गांजे की कीमत करीब 64 लाख रुपए बताया गया है। सीएसपी किरण चव्हाण और डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छ.ग-ओड़िशा बार्डर से कुछ दूर पहले चेक पोस्ट लगाकर यूपी नंबर का पासिंग ट्रक जिसमें चावल भरा हुआ था की जांच की। चावल के नीचे से गांजे की बोरियां निकलीं।
ट्रक चला रहे उत्तरप्रदेश का बुलंदशहर निवासी साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसने पुलिस को बताया कि चावल विजयनगरम से ला रहा है रास्ते में कुछ लोगों ने उसके ट्रक में गांजा भरा था। बता दे किं नगरनार थाने में तैनात टीआई शिवशंकर गेंदले को कुछ दिनों पहले ही लाइन अटैच किया गया था शनिवार को जो कार्रवाई हुई है वह टीआई शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में ही हुई है। उन्होंने पिछले डेढ़ साल में नगरनार थाने में एक हजार किलो से ज्यादा गांजा पकड़कर रिकार्ड कार्रवाई की।