जगदलपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कार्यरत निरीक्षक अब्दुल समीर को कर्तव्य निर्वहन और सतत नक्सल विरोधी अभियान में किये गए सराहनीय कार्यों के लिए चौथी बार राष्ट्रपति वीरता पदक से आगामी 15 अगस्त को रायपुर पुलिस ग्राउंड में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अब्दुल समीर ने-बीजापुर पदस्थापना के दौरान 2017-18 को जिला बीजापुर-सुकमा सीमा के करीब हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए शीर्ष मिलेट्री बटालियन के हार्डकोर सशस्त्र नक्सली (सेक्शन कमांडर) को मार गिराने के अलावा नक्सल केम्प को ध्वस्त कर SLR सहित, भारी मात्रा में गोला-बारूद, नक्सल सामग्री बरामद कर सभी साथी जवांनों को सकुशल लौटा लाये थे ।
उल्लेखनीय है कि मूलतः जगदलपुर निवासी निरीक्षक अब्दुल समीर को साहसिक कार्यो के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक(तीन बार) सहित और कई अवार्ड मिल चुके हैं ।