रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 8 दिसम्बर को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 7 करोड़ 83 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे, जिसमें 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.31 क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 62 लाख रूपए, गौठान समितियों को एक करोड़ 28 लाख और महिला समूहों को एक करोड़ 93 लाख रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 376.50 करोड़ का भुगतान
गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को 368 करोड़ 67 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें 18 करोड़ रूपए की बोनस राशि भी शामिल है। 08 दिसम्बर को 7.83 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 376 करोड़ 50 लाख रूपए हो जाएगा।

गोधन न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गौठानों में 30 नवम्बर तक 91.91 लाख क्विंटल गोबर खरीदी के एवज में गोबर विक्रेताओं को 183.83 करोड़ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है। 08 दिसम्बर को गोबर विक्रेताओं को 4.62 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 188.85 करोड़ रूपए हो जाएगा।

गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 166.84 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को 08 दिसम्बर को 3.21 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 170.05 करोड़ रूपए हो जाएगा। स्वावलंबी गौठानों ने अब तक स्वयं की राशि से 29.61 करोड़ रूपए का गोबर क्रय किया है।

गौरतलब है कि 8 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा गोबर विक्रेताओं को जारी की जाने वाली 4.62 करोड़ रूपए के राशि में से 2.88 करोड़ की राशि स्वावलंबी गौठान की ओर से होगी, जबकि कृषि विभाग को मात्र 1.74 करोड़ रूपए का भुगतान करना होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!