छत्तीसगढ: रायपुर शहर में हर त्योहार का बेहद खूबसूरत रंग देखने को मिलता है। क्रिसमस पर भी शहर में माहौल कुछ ऐसा ही है। मालवीय रोड, गोल बाजार, बंजारी मार्केट पूरी तरह से क्रिसमस की चीजों से सजा हुआ है। बैरन बाजार, सिविल लाइंस और राजेंद्र नगर की चर्च में भी बेहद उम्दा सजावट की गई है।

सिटी के भीतर गोलबाजार के ठीक बगल में नमकीन की दुकान पर सैंटा नजर आए। दरअसल दुकानदार ने अपने एक कर्मचारी को सैंटा की ड्रेस पहना दी थी। सैंटा बना युवक समोसे का स्वाद चखने वालों को तीखी और मीठी चटनी दे रहा था। लोग पूछ रहे थे समोसे गर्म तो हैं न, सैंटा का जवाब था कि 10 मिनट रुकिए, और गर्मा गर्म समोसे निकलेंगे। कुछ लोग सैंटा के साथ सेल्फी भी ले रहे थे।

सिविल लाइंस इलाके की चर्च में, छोटे बच्चों ने उस मोमेंट को ड्रामा में दिखाया जब प्रभू यीशु का जन्म हुआ था। करीब 30 छोटे-छोटे बच्चों ने गडरियों, परियों, फरिश्तों, देवदूत और प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े किरदारों को दिखाया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!