बैकुंठपुर: कोरोना ने फिर अपने पांव पसारने शुरु कर दिए हैं. कोरिया जिले में 30 अक्टूबर को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें से 9वींं कक्षा की छात्रा की तबियत ज्यादा बिगडऩे पर परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जांच में पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज जारी थी.

इसी बीच 31 अक्टूबर की सुबह उसकी मौत हो गई.4 महीने बाद कोरोना से मौत का यह पहला मामला है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया.

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की 30 अक्टूबर को अचानक तबियत खराब हुई तो परिजन उसे कंचनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे.

यहां उसकी कोरोना जांच की गई तो वह पॉजिटिव निकली. डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरु किया गया, इसी बीच 31 अक्टूबर की सुबह उसकी मौत हो गई.छात्रा की मौत से उसके परिजनों व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

कड़ी निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार
कोरोना पॉजिटिव छात्रा की मौत के बाद कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका शव आमाखेरवा मुक्तिधाम में लाया गया. यहां प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार किया गया. छात्रा की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

एक ही दिन में मिले थे 4 पॉजिटिव
कोरिया जिले के अलग-अलग इलाके में 30 अक्टूबर को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी.सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि 4 महीने के अंतराल के बाद फिर कोरोना पॉजिटिवों की पहचान होने लगी है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!