छत्तीसगढ़: शुक्रवार शाम क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में साफ तौर पर लिखा गया है कि धार्मिक त्योहार और नए साल के मौके पर कार्यक्रम स्थलों पर 50% लोग ही जमा हो सकेंगे। यानी कि अगर किसी जगह पर 100 लोगों के इकट्ठा होने की क्षमता है तो वहां सिर्फ 50 लोग ही मौजूद रह सकेंगे।

राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता भी जाहिर की गई है। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट के संक्रमण और इसके नियंत्रण को ध्यान में रखकर यह गाइडलाइन लागू की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!