बिलासपुर: बिलासपुर के एक होटल में आयोजित सगाई समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह करने की धमकी देते हुए हंगामा मचाने लगी। जानकारी मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान युवती ने कहा कि उसके प्रेमी ने उससे शादी करने के नाम पर समझौता किया था। अब जब वह प्रेग्नेंट हो गई है, तब वह दूसरी लड़की से सगाई कर रहा है। पुलिस ने युवती को शांत कराया और उसे समझाइश देकर पुलिस की टीम के साथ सखी सेंटर भेजा। मामला तारबाहर क्षेत्र का है। युवती ने पहले से ही युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था, जिस पर युवक जेल जाकर बेल पर छूट गया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का पिछले 5 साल से मंगला के शिक्षक कॉलोनी निवासी आशुतोष तिवारी से प्रेम संबंध था। तब युवक ने उससे शादी करने का वादा करके दुष्कर्म किया था। इसके बाद लगातार युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। बीते 14 सितंबर को युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसके घरवालों ने दूसरी लड़की से उसकी शादी तय कर दी। रविवार को सीएमडी चौक स्थित होटल शिवा इंटरनेशनल में युवक की सगाई होने वाली थी। इसकी जानकारी युवती को मिली, तब वह लड़कियों की भीड़ लेकर होटल पहुंच गई। युवती के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी और आत्मदाह करने की धमकी दे रही थी।
युवती के हंगामा मचाने की जानकारी मिलते ही सगाई में आए मेहमानों की भीड़ होटल से बाहर आ गई। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सिविल लाइन पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने युवती को समझाया कि युवक जमानत पर है, इसलिए पुलिस इस केस में कुछ नहीं कर सकती। युवती को समझाइश देकर रक्षा टीम के साथ सखी सेंटर भेजा गया।
इस दौरान युवती ने कहा कि जब युवक ने उससे दुष्कर्म किया था, तब वह नाबालिग थी। लेकिन, पुलिस वालों ने मिलकर केस को कमजोर कर दिया। जिसके कारण युवक को कोर्ट से आसानी से बेल मिल गया। युवती ने युवक के पिता पर भी आरोप लगाया कि जेल से बाहर आने के बाद शादी करने की बात कही थी, जिसके कारण उसने कोर्ट में आपत्ति नहीं की। केस दर्ज कराने के बाद उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है, तब उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। लेकिन, पुलिस ने उसे कोर्ट में बताने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। युवती ने कहा कि युवक जेल से बाहर आकर सगाई कर रहा है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब वह न्याय के लिए कहां जाए।
युवती ने एक दिन पहले ही युवक पर सिविल लाइन थाने में धमकी और गालीगलौज करने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक जमानत पर छूटने के बाद से उसे लगातार धमकी दे रहा है और केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। इस दौरान उसने शादी करने की बात भी कही थी। युवती ने बताया कि 17 नवम्बर फिर 20 नवम्बर को युवक ने उसे केस वापस लेने को कहा और ऐसा नहीं करने पर धमकी दी। 2 दिसम्बर को भी युवक के दोस्तों ने उस पर केस लेने का दबाव बनाते हुए धमकी दी। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 294, 506 के तहत केस दर्ज किया है।
इस घटना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद सगाई कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया। युवक के पिता को भी पुलिस ने सखी सेंटर बुलाया, जहां युवती के साथ ही लड़के के पिता का बयान दर्ज किया गया। इधर, युवती ने आरोप लगाया कि युवक चुपचाप सगाई कर सकता है। वहीं, युवक के पिता ने लड़की पर 30 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।