सुकमा: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। सूचना पर पहुंची फोर्स ने 5 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली को पकड़ लिया। केरलापाल एरिया कमेटी का कमाण्डर मोहन से पूछताछ की गई और जेल भेज दिया गया।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यलय में डीआइजी सीआरपीएफ अरविंद राय व एसपी सुनील शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले के पोलमपल्ली थानाक्षेत्र के तोंगगुड़ा व उरलपल्ली इलाके में कुछ नक्सली एकत्रित हुए है। जिसके बाद सीआरपीएफ 74 व जिला बल की सयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई। गोंदपल्ली व उरलम्पली में बीच जवानों को आता देख कुछ लोग भागने की कोशिश की जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी की जिसमे एक को पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान मोहन केरलापाल एरिया कमेटी कमाण्डर चीफ के रूप में बताया और नक्सल संगठन में 13 सालों से सक्रिय होना बताया। उसने स्वीकार किया कि वो करीब 30 घटनाओ में शामिल रहा। तलाशी ली गई तो उसके पास से भरमार बंदूक, पिट्ठू, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड समेत काफी सामग्री बरामद हुई। इस दौरान किरण चव्हाण, डीएन यादव मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!