सुकमा: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में माहौल बदल रहा है और उस बदलते हुए माहौल की तस्वीर सामने आई है। दरअसल, कोबरा के अधिकारी एक ग्रामीण की शादी में पहुंचे और वहां स्थानीय डांस भी किया। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया।

सुकमा जिले का नक्सल प्रभावित गांव मिनपा जहां कैंप स्थापित है और वहां तैनात कोबरा 206 बटालियन के जवान इलाके में नक्सलियों की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की भी मदद करते हैं। वहीं ग्रामीण भी कैंप आ रहे हैं और जवानों से दोस्ताना व्यवहार कर रहे है।

ग्रामीणों ने कोबरा अधिकारियों को एक शादी में आमंत्रित किया जिसके बाद कोबरा के अधिकारी सौरभ यादव व प्रशांत राय शादी में पहुंच और ग्रामीणों के साथ स्थानीय गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि ग्रामीणों का विश्वास जीतना शुभसंकेत है। ज्ञात हो कि इन दिनों जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों से जवानों व ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध के ऐसे कई वीडियो सामने आए है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!