जगदलपुर: जगदलपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए जा रहे प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगदलपुर शहर को देश में दूसरा स्थान मिला है. आगामी 30 नवंबर को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा नगर निगम को दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा और जगदलपुर की महापौर और निगम कमिश्नर इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे, दरअसल कचरा मुक्त शहर के लिए चलाए जा रहे अभियान और नवाचार के तहत इसका बेहतर परिणाम मिल रहा है. जगदलपुर शहर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला पाओ. आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, और दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार. प्लास्टिक वेंडिंग की स्थापना डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा है, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला है. बताया जा रहा है कि दलपत सागर की सफाई को लेकर हुए प्रचार-प्रसार ने भी निगम के रैंकिंग को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

दरअसल सीआईआई द्वारा 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया जाना है. भारतीय उद्योग परिसंघ अपनी गतिविधियों से उत्पन्न कचरे का प्रबंधन डिजाइनिंग न्यूनतम अपशिष्ट उत्पन्न करने वाले उत्पाद तैयार करना. म्युनिसिपल सॉलि़ड वेस्ट का प्रबंधन. प्लास्टिक और पैकेजिंग और ई कचरे का प्रबंधन निरंतरता के लिए स्टार्टअप द्वारा अभिनव समाधान, अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी स्थानीय निकायों द्वारा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन की उत्कृष्टता के लिए मोनिटरिंग की जाती है और बकायदा टीम के द्वारा बेहतर कार्य कर रहे नगरी निकाय को इसके लिए पुरस्कृत किया जाता है, वही छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर को पूरे देश मे इस बार दूसरा स्थान मिला है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!