दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं घर वापसी अभियान (लोन वर्राटू) के तहत 5 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है। विजयादशमी के अवसर पर मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य एवं नीलावाया जनताना सरकार अध्यक्ष लखमा कोर्राम उर्फ कोवासी लखमा ने पुलिस डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष किया आत्म समर्पण। उक्त नक्सली गोपनीय सैनिक मोहन भास्कर एवं 3 अन्य ग्रामीणों की हत्या में शामिल था। जिस पर अरनपुर थाने में 17 से अधिक अपराध दर्ज थे। पुलिस के द्वारा नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने आत्मसमर्पण नीति चलाई जा रही है। जिसके तहत लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है जिससे प्रभावित होकर लखमा कोर्राम ने आत्म समर्पण कर दिया है। जिसे मुख्यधारा में शामिल कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि घर वापस आइए अभियान के तहत अब तक 140 इनामी सहित 559 माओवादियों ने पुलिस अधिक के समक्ष हथियार डाले हैं। जो सरकार की योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं।