अंबिकापुर: पंचायत एवं स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के विरोध के बाद परसा कोल ब्लॉक के लिए आयोजित ग्रामसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है 6 जून को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव द्वारा परसा कोल ब्लॉक में राजस्थान विद्युत निगम द्वारा खनन करने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसका विरोध किया था जिसके बाद 7 जून को प्रभारी कलेक्टर द्वारा 8 तारीख को आयोजित होने वाले ग्रामसभा को स्थगित कर दिया गया था।

दरअसल प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव 6 तारीख को हसदेव अरण्य क्षेत्र के घाटबर्रा हरिहरपुर सालही बासेन जाकर वहां परसा कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे लोगों से मुलाकात कर उनके विरोध को सही बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी साथ में यह भी कहा था कि अगर गोली या डंडा चला तो पहली गोली या पहला डंडा वो खाएंगे पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद प्रभारी कलेक्टर द्वारा त्वरित इस पर संज्ञान लेते हुए 7 जून को ही ग्रामीणों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए आयोजित ग्राम सभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के विरोध जताने के बाद के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निर्देश दिया गया कि अगर सिंहदेव नहीं चाहते तो पेड़ क्या वहां उनकी मर्जी के बिना कोई ढंगाल भी नही काटेगा,चूकि स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव जो कि स्थानीय विधायक हैं वो नहीं चाहते कि राजस्थान विद्युत निगम की कोल माइनिंग परसा कोल ब्लॉक में हो इसलिए ग्राम सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है और जब तक पंचायत एवं स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव की सहमति नहीं होगी तब तक आगे किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!