जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को देखते हुए राजनीति दलों के नेताओं में सक्रियता बढ़ गई है, उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है।कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने को लेकर कांग्रेस जहां इसे गौरव दिवस के रूप में मनाई तो वंही भाजपा इस गौरव दिवस को अलग ही नाम दे रही।

भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इन 4 सालो में प्रदेश में अराजकता का माहौल बना दिया है।इस 4 सालो में कांग्रेस ने केवल जनता से झूठ और लूट का काम किया है।प्रदेश को माफ़िया ,शराब जुआ सट्टा और हत्या का गढ़ बना दिया है।आज तक कांग्रेस ने कोई नया काम किया नही है और किया है तो भजापा के किये गए बने कामों में अपना नाम लिख दिया है। मंत्री, हो या विधायक सब मस्त हैं और जनता त्रस्त है । साथ ही मूणत ने कहा की 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे 90 विधानसभा में भाजपा के चेहरों के सामने आ काँग्रेस प्रत्याशी टिक नहीं पाएंगे।

वही पूर्व मंत्री के बयान को लेकर काँग्रेस विधायक व संसदीय सचिव ने कहा कि जिन्हें जनता ने पूरी तरह नकार दिया है।वो भरष्टाचार की बात कर रहै है। जो खुद ही सैकड़ों भ्रष्टाचार किए हैं प्रदेश का सबसे बड़ा भरष्टाचार खुद पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रायपुर जय स्तंभ चौक मे बनी स्मारक मे करा है और इन्हीं भ्रष्टाचार के कारण जनता ने उन्हें नकार दिया है और आने वाले दिनों में भाजपा को जनता पूरी तरह नकार देगी और फिर से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!