सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में चिंतलनार के मोरपल्‍ली मार्ग पर पुलिया निर्माण में लगे वाहनों को नक्‍सलियों को आग के हवाले कर दिया। घटना शनिवार सुबह की है। एसडीओपी जगरगुंडा ने की पुष्टि।

जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में चिंतलनार के मोरपल्‍ली मार्ग पर शनिवार को पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी बीच बड़ी संख्‍या में नक्‍सली निर्माणस्‍थल पर पहुंचे। इसके बाद वहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की। नक्‍सलियों ने मजदूरों को धमकाते हुए वहां से चले जाने को कहा। इसके बाद निर्माण कार्य में लगे दो गाड़ियों पिकअप व ट्रैक्‍टर में डीजल उडेलकर आग लगा दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। मजदूरों ने इसकी जानकारी कंपनी के मालिक को दी।

इधर, एसडीओपी जगरगुंडा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, नक्‍सली विकास विरोधी है। स्थानीय ग्रामीणों के वाहनों में आग लगाई है। नक्‍सली दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। इसके बाद मौके पर जवान रवाना हो गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!