रायपुर: वर्ल्ड बाइसिकल डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड एवं ट्रिप एंड ट्रीपर्स के संयुक्त तत्वावधान में बाइसिकल राइडिंग का आयोजन तेलीबांधा मरीन ड्राइव से वी आई पी रोड, फुंडहर चौक होते हुए होटल ग्रैंड इंपीरिया तक किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ टूरिज्म बोर्ड की माननीया उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू (IFS) द्वारा फ्लैग ऑफ कर के आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस साइकिल रैली का उदेश्य पर्यावरण संरक्षण, तेल संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना था । इस साइकिल रैली में साइकलिंग के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए सचिव, छत्तीसगढ़ शासन,जलवायु परिवर्तन एवं वन विभाग प्रेम कुमार, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू जी ने 7 किलोमीटर की साइकिल राइड पूरी कर राइडर्स का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर साइकिल राइड में शामिल प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों, टूरिज्म बोर्ड के रिसोर्ट और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान करते हुए भविष्य में पर्यटन स्थलों में भी साइकिल राइडिंग आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। शहर के साइकिल राइडर्स के अलावा बोर्ड के भी अधिकारियों ने इस साइकिल राइड में भाग लिया।समापन अवसर पर मान.उपाध्यक्षाऔर प्रबंध संचालक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!