कोण्डागांव: 15 दिसंबर 2022 को सोसाइटी ऑफ बायोकंट्रोल एडवांसमेंट एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिसद के राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो, बेंगलुरू के सयुंक्त तत्वाधान में सातवीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन बायोलॉजिकल कंट्रोल-2022 आयोजित किया गया था।

इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में बेंगलुरु में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कीट विज्ञान विभाग की प्रोफेसर व प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली, प्रोफेसर व कीट वैज्ञानिक डॉ. आरएन गांगुली, तकनीकी सहायक डॉ. रश्मि गौरहा, कृषि महाविद्यालय, राजनांदगांव के डॉ. विनम्रता जैन सहित कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ओम प्रकाश को कृषि के क्षेत्र में बायोकंट्रोल पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीम अवार्ड के रूप में एसबीए डॉ. चंदीश आर. बल्लाल टीम अवार्ड फ़ॉर ऑउटस्टैंडिंग एक्सटेंशन वर्क इन बायोकंट्रोल को मुख्य अतिथियों पूर्व कुलपति जोरहाट एएयू डॉ. एएन मुखोपाध्याय, सचिव (सीआईबी व आरसी) नई दिल्ली डॉ. संजय आर्य, , निदेशक आईसीएआर एनबीएआईआर डॉ. एसएन सुशील, सचिव सोसाइटी फॉर बायोकंट्रोल एडवांसमेंट बैंगलोर डॉ. शिवकुमार एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े देश के विभिन्न विख्यात वैज्ञानिकों और नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश के भिन्न-भिन्न राज्यों से शामिल होने आए अन्य गणमान्य वैज्ञानिकों की उपस्थिति में टीम अवार्ड प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!