जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी वर्ग ने प्रेस वार्ता की ।आरक्षण को लेकर जहां आदिवासी वर्ग सड़क पर आंदोलन कर रहा है , वहीं अब ओबिसी वर्ग भी 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन करने की तैयारियों में जुट गया है।वर्तमान में 14 प्रतिशत आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग खासा नाराज हैं और 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है।इस मांग को लेकर ओबीसी वर्ग के पदाधिकारियों ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है ।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि पिछड़ा वर्ग की लगभग 52 प्रतिशत आबादी छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत है. साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, गृहमंत्री, उच्च
शिक्षा मंत्री एवं बहुत से विधायक गण ओबीसी समुदाय से आते हैं ।
समान परिस्थितियों के बावजूद भीओबीसी के हर वर्ग के हितों पर लगातार कुठराघात किया जा रहा है।
पदाधिकारियों ने कहा कि आजादी के इतिहास में आज तक ओबीसी ओबीसी आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल न किया जाना तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार के पास ओबीसी वर्ग का जातिगत आंकड़ा उपलब्ध न होना ये सोचनीय है। ऐसे में जल्द ही दोनो सरकार ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर विचार करे और ओबीसी वर्ग को लाभ दिया जाए।