जगदलपुर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित एक गांव के उप सरपंच की माओवादियों ने हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव में ही फेंक दिया। बताया जा रहा है कि, देर रात करीब 10 से 11 हथियारबंद नक्सली उप सरपंच को घर से उठाकर जंगल की तरफ लेकर गए थे। फिर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से गला रेत मौत की सजा दे दी। मामला चारला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की चारला एरिया कमेटी ने बस्तर के सुकमा जिले से लगे भद्रादि कोत्तागुडम जिले के कुर्नापल्ली ग्राम पंचायत के उप सरपंच इरपा रामू की हत्या है। देर रात नक्सली इरपा के घर पहुंचे। पहले परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई की। फिर अपने साथ जंगल की तरफ लेकर गए। इस बीच परिजनों ने भी नक्सलियों से इरपा को छोड़ने की अपील की, हाथ जोड़े, पैर पकड़े। लेकिन, हथियारबंद नक्सली परिजनों को धमकी देकर इरपा को लेकर चले गए।
फिर बीच जंगल में धारदार हथियार से गला रेत कर मौत की सजा दे दी। जिसके बाद शव को गांव में फेंक दिया। शव के पास में नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके। परिजन और इलाके के ग्रामीणों ने सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। साथ ही लोगों से पुछताछ भी की जा रही है।