रायपुर: थाईलैंड पटाया में आयोजित थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 मे छत्तीसगढ़ के 9 खिलाड़ी इंटरनेशनल रेफरी कोच और छत्तीसगढ़ अर्बन गेम के अध्यक्ष दीपक प्रसाद और निकहत अली ने हिंसा लिया जिसमे राजेश कुमार वुशू मे स्वर्ण ,दुर्गा चंद्राकर किकबॉक्सिंग फुल कांटेक्ट मे स्वर्ण,संदीप साहु बॉक्सिंग मे स्वर्ण ,यासीन एक्का किकबॉक्सिंग मे रजत ,आकाश चंद्राकर कुस्ती मे swarn,साहिल रात्रे किकबॉक्सिंग मे कांशय पदक प्राप अर्जित किए।

यह आयोजन थाईलैंड में 2 दिसम्बर से 5 दिसंबर तक आयोजित हुये थे।जिसमे देश से विभिन्न खेलो में लगभग 200 खिलाडी शामिल हुए ।
खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और पदक प्राप्ति पर सभी बड़े एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ साथ ,एन एम डी सी किरंदुल, खेल अधिकारी एक्का जी ,जी एन रेड्डी ,अभिषेक वर्मा,सेख वसीम , पूर्व जिला खेल अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, पूर्व जिला खेल अधिकारी आर.के पांडेय , सहायक क्रीड़ा अधिकारी के .आर.टंडन , अजीत कुमार शर्मा किकबॉक्सिंग कोच ,महेश देवांगन, रवि सिंह चंदेल ,गोपाल दास महंत हॉकी कोच ,धनराज निर्मलकर आदि ने सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाए एवं बधाईया दी ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!