कोंडागांव: पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। 2 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजा के साथ पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गांजा तस्कर दिल्ली का तो दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला हैं। ये दोनों तस्कर ट्रक में नारियल के नीचे गांजा के 38 पैकेट में कुल 1050 किलो गांजा छिपाकर जगदलपुर से रायपुर की तरफ लेकर जा रहे थे। जिन्हें कोंडगांव में ही पुलिस ने दबोच लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगदलपुर से एक मेटाडोर ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर कोंडगांव की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कोंडगांव में मर्दापाल तिराहा के पास नाकेबंदी की। यहां से गुजरने वाली हर एक वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस बीच जगदलपुर की तरफ से एक मेटाडोर ट्रक आई। जिसे जवानों ने रुकवा लिया था।

जांच में पुलिस ने पाया कि ट्रक में भारी मात्रा में नारियल भरा हुआ था और नारियल के नीचे प्लास्टिक की बोरियों में 38 पैकेट में 1050 किलो गांजा छिपा कर रखा गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसके बाद ट्रक में सवार तस्कर रवि हसन (31) और राकेश कुमार (22) को गिरफ्तार कर लिया गया।

SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि रवि हसन दिल्ली तो वहीं राकेश कुमार अलीगढ़ का रहने वाला है। दोनों तस्कर आंध्र प्रदेश से भारी मात्रा में गांजा लेकर CG के रास्ते हरियाणा जा रहे थे। जिन्हें कोंडगांव में ही पकड़ लिया गया है। इन दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। SP ने बताया कि गांजा तस्कर कभी भी कोई एक रास्ता का तस्करी के लिए उपयोग नहीं करते। हमेशा रास्ता बदलते रहते हैं। तस्करों पर पुलिस भी नजर बनाई हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!