धमतरी/ नगरी: शासन के निर्देशानुसार वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के ग्राम खड़ादाह डोकाल में 17 दिसंबर 2022 को सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत डोकाल के ग्राम खडादाह के गौठान में किया गया।

गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संदेश को उपस्थितजनों के द्वारा सुना गया। ग्राम पंचायत के सरपंच देवचंद उईके जनप्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, ग्रामवासियों के साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह उपस्थित थे इस अवसर पर बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने शासन द्वारा विगत चार वर्षों में विभिन्न योजनाओं विशेष रूप से नरवा, गरवा ,घूरवा,बाड़ी के मह्त्व को बताया । उन्होंने शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किए।

गौरव दिवस कार्यक्रम में सरपंच देवचंद् उइके, गौठान समिति के अध्यक्ष चंद्रहास् ध्रूव सचिव ग्राम पंचायत डोकाल् फिरतुराम कुंजाम, पंचगण, महिला स्वसहायता समूह की सदस्य, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खिलावन दास साहू, सीएसी दीनदयाल साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!