रायपुर: नया रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में बलवा हो गया है।यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सीनियर और पासआउट छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी।इसमें 13 से अधिक छात्रों को चोटें आई है।बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच पुरानी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जो बढ़कर मारपीट तक जा पहुंचा।इधर इस पूरे मामले में कलिंगा विश्वविद्यालय प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है।

प्रबन्धन कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है।इसके अलावा यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नजर नही आया..फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए आज यूनिवर्सिटी को बंद किया गया है।वही जूनियर छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्र बाहर से लड़के लेकर आये उनके हाथ मे रॉड और हॉकी स्टिक था और कैंपस के अंदर हॉस्टल में घुसकर उनके साथ मारपीट की।साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन अब मामले को छुपाने में लगा है।

चीफ वार्डन विजय आनंद का कहना है कि बाहर से लड़के गार्ड के साथ धक्कामुक्की कर अंदर घुसे और छात्रों से मारपीट की।इस पूरे मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने काउंटर एफआईआर दर्ज की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!