रायपुर -छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान दो दिवसीय कार्यक्रम द्वारा संचालित अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत जन सामान्य का नशे से दूर रहने, व नववर्ष को बिना नशे के सात्विक तरीके से मनाने के लिए लोगों का आह्वान किया।जिसमें वे बहुत से स्थानों पर जाकर लोगों से मिले परिचर्चाएं की। कैसे नए साल को कुछ अलग तरीके से मनाए। जैसे नशे से दूर रहकर, अपने परिवार के साथ में रहकर, मंदिर देवालयम में जाकर, पूजा यज्ञ अनुष्ठान करा कर, आदि तरीको से नया साल मनाएं।

नया साल और अच्छा व बेहतर बने तथा रीति रिवाज संस्कार नई पीढ़ी में आए व समाज का पुनर निर्माण हो सके। समाज को और बेहतर बनाया जा सके। नशे से दूर रहकर समाज को अपराधों से मुक्त कराएं, नशे के कारण लोगों में पल रही गंदी मानसिकता को रोका जा सके, घर परिवार में अधिक से अधिक समय देकर नशे के कारण बिखर रहे परिवारों को समेटा जा सके, एवं नशे के कारण हो रहे अपराधों पर भी नियंत्रण लाया जा सके। इस नई सोच के साथ लोगों से बातचीत की तथा रायपुर के गोल बाजार, जय स्तंभ चौक, घड़ी चौक, मरीन ड्राइव, राजा तालाब, मैग्नेटो मॉल, सिटी मॉल, अंबुजा मॉल, पंडरी सिटी सेंटर, पंडरी बाजार आदि स्थानों पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति के विरुद्ध प्रकाशित पर्चो का वितरण किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान एवं अवतार नशामुक्ति केन्द्र के सुरज चौहान, रश्मि दुबे ,राम औतार दुबे, शाहिद खान , सिद्धार्थ बाजपेई,प्रतीक कश्यप,रघु चन्द्रा,युगक्रांत दुधि सहित रायपुर के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!