बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान ने 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कुडेली में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने बताया कि जिला प्रशासन कोरिया एवं उपसंचालक समाज कल्याण के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा जिला कोरिया के धौराटिकरा बैकुंठपुर में वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है। बैठक में सुरेन्द्र साहू ने बताया कि कोरिया में जो भी वृद्ध लोग निवास कर रहे हैं।जिनका देखरेख करने के लिए कोई नहीं है,ऐसे वृद्ध, निराश्रित जिनका उम्र 60 वर्ष से अधिक हो ऐसे लोगों को वृद्धाश्रम में रखा जाएगा।
वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के लिए रहने-खाने -पिने कि निशुल्क व्यवस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। सुरेन्द्र साहू ने जिला कोरिया के जनप्रतिनिधियों से अपिल किया है कि ऐसे वृद्ध, निराश्रित अगर कहीं भी मिलते हैं तो वृद्धाश्रम धौराटिकरा बैकुंठपुर जिला कोरिया में सुचना कर सकते हैं। बैठक में सरपंच सोनकुवर, मिथलेश कुमार उप-सरपंच, धनसाय,अमन, राजेश साहू सहित छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।