कुसमी: केंद्र के समान 4% महंगाई भत्ता देय तिथि से देने हेतु मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी, जिला बलरामपुर को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई कुसमी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तहसील संयोजक संजीव शर्मा, ब्लॉक संयोजक हरकेश भारती के नेतृत्व में निम्नलिखित मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।जिन्होने बताया की मांगों के संबंध में राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है, खेद का विषय यह है कि इनकी मांगों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी काफी आक्रोशित हैं।

अवगत हो कि 11 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आयोजित बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया के लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगों के समाधान हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए निर्णय लिया गया था।जिसमें मुख्य मांग प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान 4% महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए।, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाने सहित मांगों को लेकर आज मुख्य रूप से संगठन के शशांक भूषण दुबे, अनिल सिन्हा, सुनील सिन्हा, मनीष सिन्हा, धीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सोनवानी, वीरभद्र कुमार,मंगल साय राम, अविनाश सिंह,विनोद गुप्ता ,अमरदीप गुप्ता, दिनेश यादव, नुरुल हक ,बेचन राम, हेमंत एक्का,इंद्र बाबू पैकरा,ताराचंद मिरी, रामचंद्र राम,बितन राम बंसी,दीपक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!