सूरजपुर:ओड़गी में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष हेम मिश्रा के अध्यक्षता में और अविनाश प्रताप सिंह अध्यक्ष लिपिक प्रकोष्ठ सूरजपुर,डी.एन.रवि जिला उपाध्यक्ष, मुख्य रुप से संघ के संरक्षक सम्माननीय डॉ. के. डी. पैकरा एवं सलाहकार सम्मानीय यु. आर. ध्रुव, आर. शर्मा एवं तोताराम सखवार के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

जिसकी कार्यकारिणी सदस्य

कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष= एनी मंजू, सामुदायिक चिकित्सालय बिहारपूर अध्यक्ष – अंजलि सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष – छोटे लाल सोनवानी, सचिव – ऋतुराज सिन्हा, सह सचिव – योगेश पैकरा, ब्लॉक महामंत्री – शोधनराम प्रजापति, संगठन सचिव- संगीता पैकरा, सह संगठन सचिव – अहिल्याबाई, मीडिया प्रभारी – विजेश्वर राजवाड़े, कार्यालिन सचिव – गोपाल शरण सिंह, जी को नियुक्त किया गया ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य में संतोष कौशिक, रविंद्र कुशवाहा, तोताराम सखवार, बिहारीलाल, सुनीलकुमार, सुनीता कुशवाहा, महेंद्र कुमार, अर्चना पैकरा, दीपा दास, विनीता बड़ा, प्रभावती किस्मत। कुंवर सिंह इनके अलावा उपस्थित सदस्य संदीप (बी डी एम) ओ.पी. राजवाड़े, रूपेश गुप्ता , तेजबली राजू , सुनीता राजवाडे, गीतांजलि जी, तारा जी, दुर्गा , शर्मा जी सुशीला जी अंजू, दिलबरन, एवं अन्य साथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ बैठक में स्थानीय कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें उनके निराकरण के लिए ब्लाक और जिला स्तर पर संगठन की पहल को समर्थन के लिए सभी कर्मचारियों ने सहमति दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!