रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता, गृहभाड़ा भत्ता व सातवां वेतनमान के लिए अड़े हुए हैं। 25 से 29 तक चले आंदोलन के बाद भी सरकार की ओर से कोई संकेत नहीं मिलने के बाद फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अब 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

राज्य सरकार की ओर से हड़तालियों के वेतन काटने के आदेश जारी होने के बाद प्रदेश के कर्मियों में व्यापक असंतोष और आक्रोश है। प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अजय तिवारी, संरक्षक विजय कुमार झा, महामंत्री उमेश मुदलियार, जिला शाखा अध्यक्ष रामचंद्र तांडी व संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि इस अफसरशाही आदेश की प्रतियां रायपुर राजधानी में बैठक के दौरान जलाई गईं। प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सभी जिला, तहसील, विकासखंडों के अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी सभी त्योहारों को एक तरफ रखते हुए 22 अगस्त के आंदोलन को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!