रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राज्य के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत स्वशासी महाविद्यालयों में चार वर्षीय उपाधि पाठ्यक्रम लागू करने हेतु विश्वविद्यालयों के अध्यादेश में हस्ताक्षर कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में नई शिक्षा नीति के तहत् शिक्षा में नवाचार प्रारंभ करने हेतु, चार वर्षीय पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाना है। इसी क्रम में सम्बद्ध स्वशासी महाविद्यालयों में, उक्त पाठ्यक्रम लागू करने के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा अध्यादेश क्र. 197, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा अध्यादेश क्र. 144, संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर द्वारा अध्यादेश क्र. 181 एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा अध्यादेश क्र. 144, राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया है।

इन स्वशासी महाविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम विद च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम एण्ड लर्निंग आउटकम बेस्ड करीकुलम फ्रेमवर्क प्रारंभ किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!