जगदलपुर: मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के समाधान पर कहा कि बस्तर के लोगों का सरकार और प्रशासन पर विश्वास नही था । उन्हें सरकारी योजनाओं का कोई फायदा नहीं मिलता था । लेकिन अब शासन की योजनाओं का लाभ मिलने से नक्सलवाद में कमी आई है और अब ज्यादा गोली चलाने की जरूरत नही पड़ रही है.. गोली का जवाब गोली नही लोगों को रोजगार मूलभूत योजनाओं से लाभ मिलने से अब कमी आ रही है



सीएम ने कहा कि वनधन, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना बस्तर के लोंगो के लिए बहुत हितकर साबित हो रहा है। लोग शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, खेती के प्रति रुझान बढ़ रहा है।

राशन कार्ड सबका बना है, सबको राशन मिल रहा है,परंपरागत खेती, कोदो, कुटकी का रकबा भी बढ़ा है। मैं जहाँ भी जा रहा हूँ लोग बैंक मांग रहे हैं, इसका मतलब है लोगों के पास पैसा आ रहा है।

बस्तर बदलाब की तरफ बढ़ रहा है, कई जगह कॉलेज, आत्मानंद स्कूल, हॉस्टल की मांग हो रही है।

नक्सल समस्या को हल करने के लिए आम लोगों का विश्वास जितना जरूरी है। अब हम लोगों तक पहुच रहे हैं, आय के साधन, रोजगार बढ़ा रहे हैं।

हम जल, जंगल, जमीन पर अधिकार देने का काम कर रहे हैं। टाटा द्वारा अधिग्रहित जमीन वापस की, अबूझमाड़ में पट्टे बंटे हैं, दंतेवाड़ा में आवागमन की सुविधा, राशन दुकान, सोलर लाइट, सब लग रहा है। नये स्कूल खुल रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!