छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में घर के सामने स्थित गड्‌ढे में गिरने से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसी के तहत जगह-जगह गड्‌ढे किए हुए हैं। जिसमें कहीं-कहीं पर पानी भी भरा हुआ है। इसी में गिरने से मासूम की मौत हो गई है। मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुस्पाल गांव के हाईस्कूल पारा में रहने वाले ठाकुरराम नाग की 2 साल की बेटी तनुजा घर के पास ही आंगन में खेल रही थी। खेल-खेल में मासूम घर के बाहर चली गई और पानी से भरे गड्‌ढे में जा गिरी। कुछ देर बाद जब परिजन बच्ची को ढूंढने लगे तो वो नहीं मिली। जब घर के बाहर जाकर देखा तो पानी से भरे गड्‌ढे में मिली।

वहीं घटना के बाद पाइपलाइन बिछाने का काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ परिजनों का गुस्सा फूटा है। परिजनों का कहना है कि यदि काम जल्दी हो जाता तो यह हादसा नहीं होता। परपा TI धनंजय सिन्हा ने बताया कि मामले के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!