जगदलपुर: जिला प्रशासन के सहयोग से बादल एकेडमी, आसना द्वारा आयोजन के पाँचवे दिन में बस्तर संभाग एवं अन्य राज्यों से आये हुए उत्कृष्ट लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी ।
पाँचवे दिन के इस आयोजन में दक्षिण मध्य क्षेत्र से करमा लोकनृत्य दल अध्यक्ष गंगाराम धुर्वे व साथियों द्वारा सैला करमा, गुदुम बाजा एवं करमा लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई।
स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों में से भतरी नृत्य, सांस्कृतिक लोक कला मंच, गोड़ी लोकनृत्य, मंडईनाचा हल्बी नाटक (जीवना चो मोल) एवं परब नृत्य की प्रस्तुति की गई और विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किए गये पांच दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में लगभग 75 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ पेश की गयीं जिसमें स्कूली एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी, स्थानीय कलाकार एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र के कलाकारों सहित लगभग 1485 कलाकारों ने मंच में अपनी अनूठी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।