दन्तेवाड़ा: जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत संचालित आस्था विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम जावंगा ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले की तस्वीर बदली है विद्यालय में नक्सली हिंसा से अनाथ, मातृ-पितृहीन बच्चों को आवासीय सुविधा देते हुए निःशुल्क गुणवत्तायुक्त अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय में बच्चों को परम्परागत शिक्षण व्यवस्था के अलावा स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, इत्यादि नवाचारी तकनीक का प्रयोग करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बच्चों को ‘‘नीट’’ एवं ‘‘जे0ई0ई0’’ की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है साथ ही बच्चों के लिए विद्यालय में सर्व सुविधायुक्त पुस्तकालय उपलब्ध कराई गई है। बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ संगीत, गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला जैसे विभिन्न कलाओं की शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा दी जाती है। आस्था विद्यामंदिर ने कुछ ही समय में अनेक उपलब्यिां हासिल की है इग्नाइट एवार्ड, राज्य स्तरीय इन्स्पायर एवार्ड, नेपाल में आयोजित व्हालीवॉल स्पर्धा, बैण्ड प्रदर्शन में छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर में अपना परचम लहराया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!