जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर के चित्रकोट में स्थित है।यह वाटरफॉल बारिश में और भी खूबसूरत और मनमोहक हो चला है, ये घोड़े की नाल के आकार का विश्व प्रसिद्ध मिनी नियाग्रा कहलाने वाला बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात 96 फिट की ऊँचाई और 100 फुट से कहीं अधिक की चौड़ाई के साथ तेज गर्जना करते हुए जब गिरता है तो देखने वालों के मन में कम्पन के साथ रोमांच भी पैदा होता है ।बस्तर में हो रही बारिश से इसका स्वरूप न केवल बेहद आकर्षक नजर आता है बल्कि इतनी ऊंचाई से गिरते हुए जो धुआं उठता है उससे बरबस सैलानियों के मन में प्रकृति प्रेम के तार झनझना उठते हैं । अभिभूत दर्शनार्थी इसके सौंदर्य में खोकर इसकी तारीफ करते नहीं थकते ।
यूएस बेस्ड प्रीति राय ने कहा कि उन्होंने नियाग्रा फाल भी देखा है , पर चित्रकोट की बात ही कुछ और है । मूलतः बस्तर की निवासी प्रीति को गर्व है कि वे उस जगह की निवासी हैं जहां चित्रकोट की महिमा का बखान देश विदेश में होता है।
उंनकी नन्ही पुत्री नव्या कहती है कि चित्रकोट को देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। ये बेहद खूबसूरत और मनमोहक वाटर फ़ाल है।
चित्रकोट देखने हर रोज सैकड़ों सैलानी आ रहे हैं । किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने गोताखोर और सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं ताकि किसी तरह का दुर्घटना ना हो सके।